बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। मानपुर थाना क्षेत्र के देकुली पुल के पास जिराइन नदी में अवैध बालू खनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दर्जनों ट्रैक्टरों पर बालू लोड कर उन्हें ले जाते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और खनन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मौके का वीडियो बनाकर इसे सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिया। जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया।
जिला खनन पदाधिकारी के अनुसार जिस बालू घाट की बात की जा रही है, वहां के चालान को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान ही रोक दिया गया था। पूरे मामले की जांच करायी जा रही है और यदि अवैध खनन की पुष्टि होती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मानपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस और खनन विभाग बालू घाटों पर लगातार निगरानी रखता है। यदि इस तरह की अवैध गतिविधि हो रही है तो दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि जिले के सभी नौ वैध बालू घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनकी निगरानी खनन विभाग के नियंत्रण कक्ष से की जाती है। इसके बावजूद अवैध खनन की यह घटना प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है।
इस अवैध खनन से न सिर्फ नदी और पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि जिराइन नदी पर बने देकुली पुल की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। लगातार बालू निकाले जाने से पुल की नींव कमजोर हो सकती है। जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
बहरहाल, वायरल वीडियो के बाद क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस अवैध खनन पर तुरंत रोक लगानी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा देनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स