बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड अंतर्गत श्रीचंदपुर प्राथमिक विद्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई, जब मध्याह्न भोजन के बाद करीब 80 बच्चे बीमार हो गए। स्कूल में बच्चों को अंडे परोसे गए थे। उन्हें खाने के बाद बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। जैसे ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, स्कूल प्रशासन ने तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित किया और सभी बीमार बच्चों को कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विद्यालय की एक शिक्षिका के अनुसार घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चों के बीमार होने की वजह अंडे ही माने जा रहे हैं। जिन्हें उन्होंने मध्याह्न भोजन के दौरान खाया था।
वहीं चिकित्सक ने बताया कि बच्चों का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है और सभी की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। अब किसी भी बच्चे की स्थिति गंभीर नहीं है और सभी खतरे से बाहर हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि अंडों की गुणवत्ता में कमी थी या उन्हें तैयार करने में किसी तरह की लापरवाही बरती गई। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों में भारी आक्रोश देखा गया। उन्होंने मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में अधिक पारदर्शिता और सख्त निगरानी की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
- बाला मॉडल के तहत जिले में 92 चाइल्ड फ्रेंडली आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार
- बिहारशरीफ नगर में फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह का बदलेगा नज़ारा
- Golden opportunity: बिहारशरीफ श्रम भवन परिसर में लगेगा नियोजन मार्गदर्शन मेला
- अब निजी तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी खुलेंगे इंटीग्रेटेड मैथ-साइंस लैब
- राजगीर ब्रह्मकुण्ड का होगा कायाकल्प, ₹49.87 करोड़ स्वीकृत