हिलसा (नालंदा दर्पण)। बिहार के नालंदा जिले में एक अनोखा विदाई जुलूस ने सबका ध्यान खींचा है। परवलपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय डुमरी में शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा के विदाई कार्यक्रम ने पूरे जिले में एक मिसाल कायम की।
आदित्य नारायण शर्मा ने 14 वर्षों तक इस विद्यालय में अपने सेवाएं दीं। उनकी नियुक्ति 14 अगस्त 2010 को हुई थी और उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2025 को समाप्त हुआ।
आम विदाई समारोहों से अलग यह कार्यक्रम किसी शादी के जुलूस से कम नहीं था। छात्रों ने अपने शिक्षक की विदाई को यादगार बनाने के लिए ढोल-नगाड़े और डीजे की धुनों पर जुलूस निकाला।
इस विदाई जुलूस में पूरे गांव ने हिस्सा लिया। शिक्षक की गाड़ी को फूलों से दूल्हे की कार की तरह सजाया गया और छात्रों ने पूरे गांव में पैदल भ्रमण करते हुए शिक्षक के साथ जुलूस निकाला।
यह अनोखा विदाई समारोह न केवल विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों और शिक्षकों के आलावे पूरे नालंदा जिले में इस कार्यक्रम की चर्चा हो रही है।
- मध्याह्न भोजन के अंडे खाते ही 80 बच्चे बीमार, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- बाला मॉडल के तहत जिले में 92 चाइल्ड फ्रेंडली आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार
- बिहारशरीफ नगर में फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह का बदलेगा नज़ारा
- Golden opportunity: बिहारशरीफ श्रम भवन परिसर में लगेगा नियोजन मार्गदर्शन मेला
- अब निजी तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी खुलेंगे इंटीग्रेटेड मैथ-साइंस लैब