नगरनौसा (राहूल राज)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास हुई लूट-पाट की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लूट का सामान और नकदी भी बरामद की गई है।
25 फरवरी की संध्या लगभग 6:45 बजे इन्द्रजीत कुमार पिता- प्रभुचंद मालाकार अपने साइबर कैफे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने मित्र सुशांत कुमार पिता- गनौरी प्रसाद के साथ घर लौट रहे थे। जब वे रेलवे क्रॉसिंग से पूरब लछुविगहा रास्ते पर पहुंचे तो तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक लिया।
फिर अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर दोनों को रामपुर की ओर ले जाकर उनसे 1.35 लाख रुपये नकद लूट लिए। इतना ही नहीं उन्होंने पीड़ितों के मोबाइल फोन से पेफोन के माध्यम से छह बार में कुल 30.9 हजार रुपये ट्रांसफर भी करवा लिए। इस घटना के बाद नगरनौसा थाना में कांड संख्या-44/25 दिनांक- 25.02.25 के तहत धारा-309 (6) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हिलसा-1 के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित अनुसंधान करते हुए विशेष छापेमारी अभियान चलाया और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते: अजय कुमार उर्फ बिट्टू (उम्र 28 वर्ष), पिता- उपेंद्र प्रसाद, ग्राम- दादोपुर, थाना- परवलपुर, जिला- नालंदा। संजीव कुमार (उम्र 24 वर्ष), पिता- शशिभूषण, ग्राम- दादोपुर, थाना- परवलपुर, जिला- नालंदा। श्रवण कुमार, पिता- स्व. रघुनंदन प्रसाद, ग्राम- विशुनपुर, थाना- चंडी, जिला- नालंदा।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया कि उन्होंने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस लूटपाट को अंजाम दिया।
बरामद सामान: लैपटॉप- 2, बाइक– 1, मोबाइल फोन– 2, नकद राशि – 54,900 रुपये।
पुलिस टीम के सदस्य: पु.नि. सुमन कुमार (थानाध्यक्ष, चंडी थाना)। पु.अ.नि. पंकज कुमार पवन (थानाध्यक्ष, नगरनौसा थाना)। पु.अ.नि. कारू दास (नगरनौसा थाना)। पु.अ.नि. शंभू यादव (नगरनौसा थाना)। परि.पु.अ.नि. ईसमा प्रवीण (नगरनौसा थाना) एवं नगरनौसा थाना के सशस्त्र बल।
बहरहाल, गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी की जा रही है।
- राजगीर नगर परिषद में शामिल गांवों की बदहाली बरकरार, विकास से कोसों दूर ग्रामीण
- नालंदा में यहां त्रेता युग और रामायण काल से जुड़ा मिला अनोखा साक्ष्य
- फेसबुक पेज पर फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार
- मध्याह्न भोजन के अंडे खाते ही 80 बच्चे बीमार, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- बाला मॉडल के तहत जिले में 92 चाइल्ड फ्रेंडली आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार