थरथरी (शुभम कुमार)। थरथरी प्रखंड अंतर्गत नवरत्नपुर और महानंदचक को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर एक साल से एक जर्जर बरगद का पेड़ गिरा हुआ है। यह जर्जर दरख्त न केवल सड़क को बाधित कर रहा है बल्कि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की वजह भी बन रहा है। बावजूद इसके प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि इस मुख्य सड़क के अवरुद्ध होने से उन्हें मजबूरन पगडंडियों का सहारा लेना पड़ रहा है। पैदल चलने वाले तो किसी तरह गुजर जाते हैं। लेकिन बाइक, साइकिल और छोटे वाहन चालकों को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है, जब कीचड़ और पानी से भरी पगडंडी पर चलना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों के अनुसार इस बाधा के कारण कई बार लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। खासतौर पर रात के समय यहां से गुजरना काफी खतरनाक हो गया है। अंधेरे में राहगीर अक्सर संतुलन खो बैठते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। कई बार वाहन चालक अचानक इस अवरोध से टकरा गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के सरपंच और जनप्रतिनिधियों से भी इस मुद्दे को सुलझाने की अपील की गई, मगर केवल आश्वासन ही मिले। एक साल बीत जाने के बावजूद पेड़ वहीं का वहीं पड़ा है और सरकारी तंत्र की उदासीनता ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ा रही है।
जब इस संबंध में संबंधित विभाग के एक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने जवाब दिया कि मामला संज्ञान में है और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। वहीं स्थानीय विधायक ने भी आश्वासन दिया कि जल्द ही पेड़ हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
सरकार की उदासीनता से आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही पेड़ नहीं हटाया गया तो वे सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं करता, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे।
बहरहाल, यह मामला सरकारी तंत्र की निष्क्रियता का एक और उदाहरण बन चुका है। सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन वाकई इस समस्या का समाधान करेगा या फिर ग्रामीणों को अपने हाल पर छोड़ दिया जाएगा? अब देखना यह होगा कि यह पेड़ कब हटता है और लोगों को राहत कब मिलती है।
- नव नालंदा महाविहार के सामने तालाब खुदाई के दौरान प्रकट हुई दुर्लभ मां लक्ष्मी
- सिलाव नगर पंचायत में डिलक्स शौचालय स्नान घर को उद्घाटन का इंतजार
- बख्तियारपुर-बिहारशरीफ रेलखंड के इन 2 हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव शुरू
- Bihar Day 2025: सभी स्कूलों में मनेगा बिहार को उन्नति का महापर्व
- गालीबाज आवास सहायक का ऑडियो वायरल, वार्ड सदस्य को दी धमकी, आक्रोश