बिहार के सबसे बड़े ठेकेदार पर गिरा गाज.. डिप्टी CM बोले- कोई नहीं बदल पाएगा फैसला

बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा ने एक बड़ा फैसला लिया है । जिससे बिहार की सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है । बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पथ निर्माण विभाग छोड़ने से पहले बिहार के सबसे बड़े ठेकेदार SP सिंगला को डिबार कर दिया. यानि एसपी सिंगला कंपनी अब बिहार में कोई भी ठेकेदारी नहीं ले सकती है । साथ ही विजय सिन्हा ने सिंगला कंपनी को भुगतान करने वाले इंजीनियर पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।

क्यों हुई SP सिंगला पर कार्रवाई
एसपी सिंगला कंपनी बिहार में पुल निर्माण का काम करती है. भागलपुर के अगुवानी घाट-सुल्तानगंज गंगा पुल के निर्माण का भी इसे ही ठेका दिया गया था. जो बनने के दौरान तीन बार गिरा. इसके बावजूद ठेकेदार एसपी सिंगला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी । क्योंकि कहा जाता था कि उसके कई बड़े नेताओं के साथ संबंध हैं। इसी वजह से उसपर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

अब क्यों हुई कार्रवाई
आपको बता दें कि 4 जून 2023 को सुल्तानगंज पर बन रहा गंगापुल ताश के पत्ते की तरह बिखर गया था । लेकिन तब भी एसपी सिंगला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. नालंदा लाइव को मिली जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2024 में जब विजय सिन्हा ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री की जिम्मेदारी ग्रहण की। तब ही उन्होंने इससे जुड़े फाइल की मांग की थी। लेकिन विभाग की ओर से उनको नहीं दिया जा रहा था.

इसे भी पढ़िए-फोरलेन की सौगात.. 534 करोड़ की लागत से बनेगा.. जानिए कहां कहां से गुजरेगा

बदल गया विभाग
बताया जा रहा है कि जब तक फाइल विजय सिन्हा के पास पहुंचता तब तक उनसे पथ निर्माण विभाग छीन लिया गया । लेकिन डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपने विभाग को छोड़ने से पहले एसपी सिंगला कंपनी को डिबार कर दिया । यानि उसपर बैन लगा दिया है। ऐसी चर्चा थी कि एसपी सिंगला कंपनी पर विजय सिन्हा एक्शन लेने वाले हैं । लेकिन उससे पहले ही उनसे पथ निर्माण विभाग छीन लिया गया। हालांकि विजय सिन्हा का कहना है कि उपमुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें हर विभाग पर नजर रखनी होती है। उनके द्वारा दिए गए आदेश को कोई बदल नहीं सकता है। आपको बता दें कि नितिन नबीन को बिहार का नया पथ निर्माण मंत्री बनाया गया है

विजय सिन्हा ने क्या कहा 
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि अगुवानी घाट पुल गिरने के मामले में एसपी सिंगला कंपनी दोषी पाई गई । जिसके बाद एसपी सिंगला कंपनी को डिबार किया गया है । उन्होंने ये भी बताया कि अगवानी घाट पुल का फाइल देने में खेल किया जा रहा था ।कई दिनों तक फाइल नहीं मिला। सीएम नीतीश ने भी इस मामले में कार्रवाई का आदेश दे दिया था। जिसके बाद पूर्व मंत्री ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की। विजय सिन्हा ने साफ किया है कि एसपी सिंगला कंपनी जब तक अगुवानी घाट पुल का निर्माण नहीं करती है, उसे तबतक कोई और टेंडर नहीं मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *