चंडी (राजेश प्रभात)। चंडी थाना अंतर्गत बहादुरपुर गांव के पास एनएच किनारे गड्ढे में एक विवाहिता की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव देखने से प्रतीत होता है कि गर्भवती विवाहिता की निर्मम हत्या की गई है। उसके दोनों तलवों में लोहे की दर्जन भर कांटियां ठोकी गई हैं। ग्रामीणों ने सुबह खेत की ओर जाते समय शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
करीब 25 वर्षीय मृतका के पूरे शरीर पर पिटाई के गहरे निशान थे। हाथ में इंट्राकेट और बांह में पट्टी बंधी हुई थी। दोनों पैरों के तलवे में छोटी-छोटी स्टील की चाइनीज कांटियां ठोकी गई थीं। जिनमें बाएं तलवे में चार और दाहिने में पांच कांटियां थीं। शव गुलाबी नाइटी में था। नाक में नथुनी, हाथों में चूड़ियां, पैरों में पायल और बिछिया पहनी हुई थी।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने अनुमान लगाया है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को खेत में फेंका गया है। तलवों में ठोंकी गई कीलें एकदम साफ थीं और वहां खून के निशान नहीं थे। जिससे यह संकेत मिलता है कि हत्या के काफी देर बाद यह क्रूरता की गई। घटनास्थल पर भी खून के कोई निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही वास्तविकता स्पष्ट हो सकेगी।
घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे टॉर्चर का चरम स्तर मान रहे हैं, तो कुछ जादू-टोना या तांत्रिक क्रिया का शक जता रहे हैं। शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। लेकिन अब तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।
बहरहाल इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने शव की पहचान कराने की अपील की है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का सही अंदाजा लगाया जा सकेगा।
- अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल, बनेगा नया भवन
- राजगीर में 1300 एकड़ भूमि पर बनेगा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बजट पास
- नालंदा संग्रहालय: 23 वर्षों से जमीन के इंतजार में लटका ऐतिहासिक धरोहर
- नव नालंदा महाविहार के सामने तालाब खुदाई के दौरान प्रकट हुई दुर्लभ मां लक्ष्मी
- सिलाव नगर पंचायत में डिलक्स शौचालय स्नान घर को उद्घाटन का इंतजार