बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट-2025) के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 6 मार्च से 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा बिहार के सभी सरकारी आईटीआई में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 11 मई 2025 को होगी। आवेदन और अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in पर जा सकते हैं।
बिहार में वर्तमान में कुल 151 सरकारी आईटीआई संस्थान हैं, जिनमें 32,828 सीटें उपलब्ध हैं। इन सीटों पर विभिन्न ट्रेड्स में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। हालांकि पिछले सत्र 2024-25 में लगभग 6,000 सीटें खाली रह गई थीं, जो कुल सीटों का लगभग 18% हैं।
ऐसे में सरकार की योजना है कि इस बार अधिक से अधिक छात्रों को नामांकन का अवसर मिल सके और सीटें खाली न रहें। इसके साथ ही सरकार ने अगले सत्र 2025-26 से आईटीआई सीटों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके तहत 35,000 सीटें करने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्य में कई निजी आईटीआई संस्थान भी संचालित हैं, जो छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करते हैं। हालांकि निजी आईटीआई में उपलब्ध कुल सीटों की संख्या सार्वजनिक रूप से स्पष्ट नहीं है। लेकिन अनुमान के मुताबिक निजी आईटीआई में 50,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं।
राज्य में लगभग 500 से अधिक निजी आईटीआई संस्थान कार्यरत हैं, जहां विभिन्न ट्रेड्स में नामांकन लिया जाता है। इन संस्थानों में दाखिले के लिए भी बीसीइसीइबी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से मेरिट के आधार पर छात्रों को सीटें आवंटित की जाती हैं।
आईटीआई कैट-2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र जल्द से जल्द आवेदन करें। सरकारी और निजी दोनों आईटीआई में नामांकन के लिए यह परीक्षा एक अहम अवसर है। जिससे छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने का रास्ता मिलेगा।
- अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल, बनेगा नया भवन
- राजगीर में 1300 एकड़ भूमि पर बनेगा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बजट पास
- नालंदा संग्रहालय: 23 वर्षों से जमीन के इंतजार में लटका ऐतिहासिक धरोहर
- नव नालंदा महाविहार के सामने तालाब खुदाई के दौरान प्रकट हुई दुर्लभ मां लक्ष्मी
- सिलाव नगर पंचायत में डिलक्स शौचालय स्नान घर को उद्घाटन का इंतजार