SUV की बड़ी कार्रवाई, अरबपति निकला नालंदा DTO, जानें क्या-क्या मिले

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसयूवी) की टीम ने नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) अनिल कुमार दास के ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई शुक्रवार की सुबह से ही पटना और नालंदा में एक साथ की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  छापेमारी के दौरान टीम को करीब 1.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी, 2 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज, 20 लाख रुपये नकद और महंगे ब्रांडेड जूते मिले हैं।

डीटीओ अनिल कुमार दास वर्तमान में बिहारशरीफ में किराए के मकान में रह रहे थे, लेकिन उनकी संपत्ति की जांच के बाद यह सामने आया कि उनके पास घोषित आय से कहीं अधिक संपत्ति है। यह पूरी कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले से जुड़ी बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज  शुक्रवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच एसयूवी की दो गाड़ियों में सवार एक 6 सदस्यीय टीम बिहारशरीफ स्थित डीटीओ अनिल कुमार दास के किराए के मकान पर पहुंची। डीएसपी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में इस छापेमारी को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान डीटीओ के फ्लैट को बंद कर दिया गया और मीडिया को दूर रखा गया।

एसयूवी की टीम ने पटना जिले के दानापुर स्थित गोला रोड पर सोनू मार्केट रोड में भी छापेमारी की। यह छापेमारी सुबह करीब 8 बजे हुई। टीम ने डीटीओ की गाड़ी का भी वीडियो बनाया, जिसका इस्तेमाल उनकी पत्नी करती थीं और जिसे लेकर वह जिम जाती थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीटीओ अनिल कुमार दास के खिलाफ पहले से ही आय से अधिक संपत्ति का एक मामला दर्ज था। यह मामला 94 लाख रुपये की संपत्ति से जुड़ा था। लेकिन ताजा छापेमारी में उनकी संपत्तियों का आंकड़ा करोड़ों में पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *