नालंदा में BPSC TRE-3 के 1323 अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-3 (BPSC TRE-3) में सफल अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद 9 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में इन सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

परीक्षा परिणाम नवंबर 2024 में ही घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद अभ्यर्थी अपने नियुक्ति पत्र मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

नालंदा जिले के 1323 सफल अभ्यर्थियों ने TRE-3 परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उनकी काउंसलिंग भी पूरी हो चुकी है। इन सभी को पटना बुलाया गया है। जहां मुख्यमंत्री के हाथों उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

वहीं जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अब तक काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए हैं। उनकी काउंसलिंग बाद में कराई जाएगी और उसके बाद ही उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रशासन ने सभी योग्य अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।

नियुक्ति पत्र मिलने की खबर से सफल अभ्यर्थियों में उत्साह है। शिक्षक बनने का सपना देखने वाले इन अभ्यर्थियों के लिए यह एक यादगार अवसर होगा। जब वे अपने करियर की नई शुरुआत करेंगे। कई अभ्यर्थियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए तत्पर हैं।

शिक्षा विभाग के अनुसार नए शिक्षकों की नियुक्ति से राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इससे न केवल शिक्षकों की कमी दूर होगी। बल्कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *