नालंदा के गौरव की हजारीबाग में गोली मारकर हत्या, NTPC केरेडारी में थे DGM कोल परियोजना

हिलसा (नालंदा दर्पण)। राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) कोल परियोजना के हजारीबाग केरेडारी में डिस्पैच डिपार्टमेंट के उप महाप्रबंधक (DGM) पद पर कार्यरत नालंदा जिले के हिलसा क्षेत्र निवासी कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना आज सुबह उस समय हुई, जब वे अपने घर हजारीबाग से ऑफिस के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी गाड़ी हजारीबाग के फतहा चौक के पास पहुंची, अचानक बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उन पर गोलियां चला दीं। उन्हें दो गोलियां लगीं और गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन-फानन में उन्हें पास के ही आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुमार गौरव बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे और NTPC की स्कॉर्पियो में सफर कर रहे थे। उनके साथ गाड़ी में दो और लोग मौजूद थे। लेकिन अपराधियों ने सिर्फ कुमार गौरव को निशाना बनाया।

घटना की जानकारी मिलते ही NTPC के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अस्पताल में जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

इलाके में कोयला माफिया और अपराधियों के बीच लेवी (अवैध वसूली) को लेकर अक्सर घटनाएं सामने आती रहती हैं। चर्चा है कि माइनिंग कंपनियों और उनके कर्मचारियों पर लगातार हमले होते रहते हैं। इससे पहले भी लेवी के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी के जनरल मैनेजर की हत्या की जा चुकी है। कुमार गौरव की हत्या भी इसी कड़ी से जुड़ी हो सकती है क्योंकि वे कोयला डिस्पैच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

कुमार गौरव ने मात्र छह महीने पहले ही इस पद को जॉइन किया था। वे अपने पीछे एक 10 वर्षीय बेटी छोड़ गए हैं, जो हजारीबाग के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रही है। कुमार गौरव (नालंदा के पूर्व सांसद रहे दिवंगत रामस्वरूप प्रसाद के बड़े भाई स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद सिंह के इकलौते पुत्र) के पिता का निधन उनके बचपन में ही हो गया था और उन्होंने अपनी मेहनत से NTPC में यह प्रतिष्ठित नौकरी हासिल की थी।

इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग और उनके सहयोगी गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *