फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा: सरिया लदा ट्रक डिवाइडर से टकराया, चालक-खलासी की मौत

दीपनगर (सुजीत कुमार)। दीपनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। कंचनपुर गांव के पास स्थित फ्लाईओवर पर सरिया लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान गौरव कुमार (चालक) पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी मुफस्सिल थाना क्षेत्र नवादा और अखिलेश कुमार (खलासी) पुत्र बालक यादव निवासी चंडीपुर गांव बारसलीगंज थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक कंचनपुर फ्लाईओवर पर चढ़ते समय अनियंत्रित हो गया और तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने चालक गौरव कुमार को किसी तरह बाहर निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं खलासी अखिलेश कुमार ट्रक के अंदर बुरी तरह फंसा हुआ था। पुलिस और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक उसे बाहर निकाला गया। उसकी भी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा तेज रफ्तार और चालक के नियंत्रण खोने के कारण हुआ है। हालांकि पूरे मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *