करायपरशुराय (नालंदा दर्पण)। शादी की खुशियों के बाद घर से ड्यूटी के लिए निकले एक युवा दारोगा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। यह हृदयविदारक घटना रविवार सुबह हुई। 2019 बैच के सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार बेतिया जिले के बगहा थाना में पदस्थ थे। वे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे।
नालंदा जिले के चिक्सौरा थाना अंतर्गत महेशपुर डीह गांव निवासी दारोगा रवि कुमार चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। 6 मार्च को एकंगरसराय में आयोजित शादी समारोह में उन्होंने पूरे परिवार के साथ खुशियां बांटी। विदाई के बाद वे अपने परिवार से मिलकर रविवार सुबह बेतिया के लिए रवाना हुए।
रवि कुमार जैसे ही वैशाली जिले के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर पहुंचे, गोरौल थाना क्षेत्र के पास उनकी बुलेट मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक में अचानक आग लग गई। सड़क किनारे मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल दारोगा को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर जैसे ही महेशपुर डीह गांव पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक दारोगा रवि कुमार अपने परिवार में छोटे बेटे थे। उनके बड़े भाई गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी करते हैं।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया है। पुलिस महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार और परिचितों के बीच इस असामयिक मृत्यु से गहरा दुःख व्याप्त है।
- इंसानियत शर्मसारः लड़की संग दरींदगी, हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म, आरोपी PDS डीलर फरार
- बिहार पुलिस भर्तीः मार्च-अप्रैल तक पूरी होगी सिपाहियों की बंपर बहाली
- CM ने मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा का लोकार्पण कर दी नई पहचान
- घी, मखाना और गुलाब जामुनः अमेरिका और कनाडा तक लहराया नालंदा डेयरी का परचम
- संविदाकर्मियों से छीने गए स्कूल निरीक्षण का अधिकार, जानें असल वजह !