“यदि 24 घंटे के भीतर उपरोक्त हेडमास्टर संतोषजनक जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ विभाग सख्त कदम उठाएगा। इसमें संबंधित दिनों के खाद्यान्न एवं राशि की कटौती करने के साथ-साथ अन्य अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 विद्यालयों के हेडमास्टरों को कठोर चेतावनी दी है। इन हेडमास्टरों पर आरोप है कि उन्होंने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों के आंकड़े अपलोड करने में लापरवाही बरती। इसके चलते विभाग ने उन्हें 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
शिक्षा विभाग द्वारा पीएम पोषण योजना के तहत सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि वे पोर्टल पर लाभान्वित बच्चों की संख्या अपलोड करें। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया था कि बच्चों को समय पर भोजन और अन्य सुविधाएं प्राप्त हों। लेकिन लगातार निर्देशों के बावजूद 38 विद्यालयों के हेडमास्टर इस कार्य में लापरवाही बरत रहे थे।
डीपीओ पीएम पोषण योजना अंशु कुमारी ने बताया कि बच्चों की संख्या अपडेट न करना गंभीर अनुशासनहीनता मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि सख्त निर्देशों के बावजूद कई विद्यालयों में आंकड़े अपडेट नहीं किए जा रहे थे। अब सभी हेडमास्टरों को 24 घंटे के भीतर जवाब देना होगा। अन्यथा उनके खिलाफ खाद्यान्न और राशि में कटौती के साथ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
बहरहाल जिन 38 विद्यालयों के हेडमास्टरों पर गाज गिरी है, उनमें प्रावि मीरगंज, प्रावि वाजिदपुर, प्रावि रोजेबदरे आलम, उर्दू मवि बड़ी दरगाह, कन्या मवि छोटी पहाड़ी, प्रावि जलालपुर, मवि साठोपुर, प्रावि प्रखंड कॉलनी, प्रावि बहुआरा, प्रावि केवलविगहा, प्रावि सुखानन्दपुर, मवि छबीलापुर, प्रावि नौबतपुर, उर्दू कन्या प्रावि मीरदाद, उर्दू प्रावि बारादरी, कन्या मवि महलपर, मवि मघड़ा, नप्रावि गरीबपुर, उमवि मुरारपुर, प्रावि बासवनविगा, मवि मुरौरा, न. प्रावि विशुनपुर कोरियारी, प्रावि सलेमपुर, उर्दू प्रावि हरगावां, प्रावि नगमा मेघी, उमवि शेखोपुर, मवि पहाड़पुरा, प्रावि देवीसराय, प्रावि कमरपुर पहाड़पुर, नप्रावि ककरौरिया, उर्दू कन्या प्रावि सोहडीह, नप्रावि टॉड़ापर, प्रावि नगमा तिउरी, उमवि हवेली, उमवि नवीनगर तुंगी, उमवि समस्ती, उर्दू कन्या प्रावि ईमादपुर और उर्दू मवि ईमादपुर विद्यालय शामिल हैं।
- अजातशत्रु किला मैदान खुदाई देख दंग हुए ईएसी-पीएम सदस्य संजीव सान्याल
- शिक्षक कॉलोनी में चोरी: बंद घर का ताला तोड़कर 4.50 लाख की संपति उड़ाए
- राजगीर कुंड परिसर में भिक्षावृत्ति से 14 बच्चों को छुड़ाया गया
- चिप्स और कुरकुरे के पैकेट में मिले अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप
- बिहारशरीफ स्मार्ट सिटीः वार्ड 39 में यह नाली-सड़क है या नौटंकी? खुद देख लीजिए