थाना की मालखाना में 40 बोतल अंग्रेजी शराब पी गया एक चूहा!

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद कई बार ऐसी विचित्र घटनाएं सामने आई हैं, जहां कभी चूहे तो कभी अन्य बहानों के तहत जब्त शराब के गायब होने की खबरें आती रही हैं। इससे पहले भी राज्य के कई थानों में शराब के रहस्यमय तरीके से गायब होने की खबरें आई थीं, जिनमें चूहों को ही शराबी बनाया था…

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस द्वारा जब्त की गई 40 बोतल अंग्रेजी शराब को कथित तौर पर एक चूहे ने नष्ट कर दिया। इस अनोखे दावे ने न केवल अदालत को हैरान कर दिया बल्कि पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह मामला तब प्रकाश में आया, जब उत्पाद मामलों की सुनवाई के दौरान बरबीघा थाना ने न्यायालय में 40 मामलों की सूची प्रस्तुत की। इस सूची में जब्त शराब को ‘एक चूहे द्वारा नष्ट’ किए जाने की बात दर्ज थी। पुलिस ने इस संबंध में थाना पंजी में सनहा भी दर्ज किया था। लेकिन इस दावे को सुनकर उत्पाद मामलों के विशेष न्यायाधीश राकेश कुमार रजक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए।

न्यायाधीश ने इस घटना को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जांच का निर्देश दिया है। साथ ही इसकी एक प्रति एसपी को भी भेजी गई है। ताकि उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने इस तरह की पुलिसिया कार्यवाही को विधि-विरुद्ध मानते हुए इसे कागजी खानापूर्ति और अपनी गलती छिपाने का प्रयास करार दिया।

इस मामले में न्यायालय ने आशंका जताई है कि यह पूरी घटना केवल एक बहाना हो सकता है, ताकि जब्त शराब को गलत तरीके से गायब करने की कोई साजिश छुपाई जा सके। न्यायालय ने सवाल उठाया कि क्या वास्तव में चूहे ने शराब पी ली, या फिर यह शराब किसी अन्य तरीके से नष्ट की गई?

अब यह मामला जिला प्रशासन के पाले में चला गया है, जहां विस्तृत जांच के बाद यह तय किया जाएगा कि पुलिस थाने की मालखाना में रखी शराब के साथ वास्तव में क्या हुआ। यदि इसमें कोई अनियमितता पाई जाती है तो दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *