नालंदा DM ने उदेरा स्थान मुहाने नदी-नहर परियोजना का किया स्थल निरीक्षण

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज नालंदा जिलाधिकारी (DM) शशांक शुभंकर और सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने उदेरा स्थान मुहाने नदी एवं मुहाने नहर परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य मुहाने नदी एवं जलवार नदी में सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।

विदित हो कि मुहाने नदी का 12.40 किमी से 32.65 किमी तक का हिस्सा अपने मूल स्वरूप में है, लेकिन 0.00 किमी से 12.40 किमी तक के हिस्से में तल की उड़ाही, बाँध निर्माण और संरचना कार्य अधूरे हैं। फल्गु नदी से जलश्राव प्रवाह न होने के कारण नालंदा जिले की हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई  की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि फल्गु नदी पर स्थित उदेरास्थान बराज, मंडई सिंचाई योजना और लोकाईन सिंचाई योजना से अतिरिक्त जलश्राव को मुहाने नदी में प्रवाहित किया जाएगा। इससे नालंदा जिले के इस्लामपुर, एकंगसराय, परवलपुर, थरथरी और चंडी प्रखंड के लगभग 4800 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इसके अलावा फल्गु जलवार लिंक योजना और चंडी प्रखंड की मुहाने-चिरैया नदी लिंक योजना को भी पर्याप्त जलश्राव मिल सकेगा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मैप के माध्यम से परियोजना की जानकारी ली और संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल कृषि उत्पादकता में वृद्धि करेगी, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ करेगी।

इस अवसर पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, अपर समाहर्ता, हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी और भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *