राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर बेटिकट यात्रा करने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेलवे ने टिकट चेकिंग अभियान को और अधिक सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है। रेलवे प्रशासन बार-बार माइकिंग के जरिये यात्रियों को वैध टिकट के साथ ही यात्रा करने की चेतावनी दे रहा है।
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान के तहत बख्तियारपुर से विशेष टीमें गठित की गई हैं। जिनमें महिला और पुरुष टीटीई शामिल हैं। यह अभियान खासतौर पर उन यात्रियों पर केंद्रित है, जो साधारण टिकट लेकर वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा करने की कोशिश करते हैं।
राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस में पटना जाने वाले यात्री अक्सर बिना उचित टिकट के एसी कोच में चढ़ जाते हैं। इससे उन यात्रियों को दिक्कत होती है, जिन्होंने अपनी यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराया होता है। कई बार स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि झगड़े और मारपीट तक की नौबत आ जाती है।
मार्च महीने की शुरुआत से ही यह विशेष टिकट चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। रेलवे की टीमें हरनौत, बिहारशरीफ, पावापुरी, नालंदा और राजगीर रेलवे स्टेशनों पर सख्ती से टिकटों की जांच कर रही हैं।
रेलवे ने बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। पकड़े जाने पर न केवल जुर्माना लगाया जा रहा है, बल्कि जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को टिकट खरीदकर यात्रा करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
- बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलखंड का हुआ रुटीन विंडो ट्रैलिंग
- बिहार का यह ग्रीनफील्ड फोरलेन शुरु, भूटान तक का सफर हुआ आसान
- हिलसा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान जारी
- दो दशक बाद भी बुनियादी सुविधाओं से महरुम है हिलसा रेलवे स्टेशन !
- जल्द शुरू होगा राजगीर-करौटा टूरिस्ट वे, पटना-राजगीर के कम होगी 31 किमी की दूरी
- Bihar Education Department: इन 2151 शिक्षकों की पत्नी की टिकट पर निकली लॉटरी
- राजगीर में देखिए CM नीतीश की गंगा जल उद्वह योजना का हाल !
- जरा देखिए, इसके लिए भी बिजली विभाग को ‘सेवा शुल्क’ चाहिए!
- IPL Big Scam: संभलकर करें आईपीएल ऑनलाइन टिकट बुकिंग
- बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलखंड का हुआ रुटीन विंडो ट्रैलिंग