बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) माध्यमिक शिक्षा कार्यालय ने राज्य के सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए एक नया मॉडल टाइम टेबल लागू करने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय विभागीय आदेश ज्ञापांक- 2444, दिनांक 21 नवंबर 2024 के आधार पर लिया गया है। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए ग्रीष्मकाल के दौरान स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया है।
नए आदेश के अनुसार 07 अप्रैल 2025 से 01 जून 2025 (ग्रीष्मावकाश से पहले) तक सभी स्कूल सुबह 06:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे। इस बदलाव का उद्देश्य गर्मी के मौसम में छात्रों और शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाना है।
शिक्षा विभाग के निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) साहिला द्वारा जारी आदेश संख्या 664, दिनांक 04 अप्रैल 2025 के अनुसार नई समय-सारणी निम्नलिखित है-
06:30 AM: विद्यालय शुरू होने का समय, प्रार्थना सभा आदि।
06:30 AM – 07:00 AM: प्रार्थना और अन्य प्रारंभिक गतिविधियाँ।
07:00 AM – 07:40 AM: पहली घंटी।
07:40 AM – 08:20 AM: दूसरी घंटी।
08:20 AM – 09:00 AM: तीसरी घंटी।
09:00 AM – 09:40 AM: मध्यांतर/मिड-डे मील (MDM)।
09:40 AM – 10:20 AM: चौथी घंटी।
10:20 AM – 11:00 AM: पाँचवीं घंटी।
11:00 AM – 11:40 AM: छठी घंटी।
11:40 AM – 12:20 PM: सातवीं घंटी।
12:20 PM – 12:30 PM: छात्र-छात्राओं के लिए छुट्टी, प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षकों के पढ़ाए गए विषयों की समीक्षा, अगले दिन की कार्य योजना और छात्रों को दिए गए गृह कार्य की जाँच।
निदेशक साहिला ने बताया कि यह संशोधित समय-सारणी गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान को देखते हुए तैयार की गई है। ताकि छात्रों को दोपहर की तेज धूप और गर्मी से बचाया जा सके। सुबह जल्दी शुरू होने से शैक्षणिक कार्य समय पर पूरे हो सकेंगे और दोपहर 12:30 बजे तक स्कूल समाप्त होने से बच्चों को सुरक्षित घर लौटने में भी सुविधा होगी। इस समय-सारणी को लागू करने के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं।
इस आदेश की प्रतिलिपि शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव, विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, जिला पदाधिकारियों, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, संस्कृत शिक्षा बोर्ड, मदरसा शिक्षा बोर्ड और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को भेजी गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को इसकी जानकारी जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है।
इस नए टाइम टेबल को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ शिक्षकों का मानना है कि सुबह जल्दी शुरू होने से दिनचर्या में बदलाव करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वहीं कई अभिभावकों ने इसे गर्मी से राहत देने वाला कदम बताया है।
- Bihar Domicile Policy: पूर्व शिक्षा मंत्री ने केके पाठक पर लगाया बड़ा आरोप
- अब ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जा सकेंगे स्कूली बच्चे, पुलिस करेगी कार्रवाई
- फ्रॉडगिरी पड़ा महंगा: ACS सिद्धार्थ ने सभी DPM-BPM-BRP को हटाया
- इंटर फेल परीक्षार्थियों BSEB का सुनहरा अवसर, 8 अप्रैल तक भरें फॉर्म
- Bihar Education Department: इन 2151 शिक्षकों की पत्नी की टिकट पर निकली लॉटरी