इस्लामपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या, एक अन्य युवक गंभीर

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इचहोस पंचायत अंतर्गत अमरुदिया बिगहा-धमौली ग्रामीण सड़क मार्ग पर एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने 32 वर्षीय श्याम यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। जबकि इस हमले में एक अन्य युवक जिला जीत यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

श्याम यादव को चार गोलियां मारी गईं। जिसमें दो उनके सिर में लगीं। जिससे उनका सिर फट गया और आंख के ऊपर गहरी चोट आई। इसके अलावा एक गोली हाथ में और एक कमर में लगी। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जख्मी जिला जीत यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।

मृतक श्याम यादव महरोगोरैया गांव के निवासी भुवनेश्वर यादव के पुत्र थे। परिजनों के अनुसार, उन्हें घर से एक युवक बुलाकर अपने साथ ले गया था। कुछ ही देर बाद उनके हत्या की खबर मिली। दूसरी ओर जख्मी जिला जीत यादव इस्लामपुर थाना क्षेत्र के तहबल बिगहा गांव के निवासी हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने श्याम को खदेड़कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें जिला जीत भी गोली का शिकार बन गए। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि यह गोलीबारी आपसी वर्चस्व को लेकर हुई।

घटना की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण, पुलिस निरीक्षक संजय पासवान, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके से एक बाइक, एक जोड़ी चप्पल और कारतूस का खोखा बरामद किया गया। जांच को गहराई देने के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया है। डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

श्याम यादव अपने परिवार में सात बहनों के इकलौते भाई थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं। वह परिवार का भरण-पोषण करने के लिए बाहर काम करते थे। उनकी हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं जख्मी जिला जीत यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है।

फिलहाल हमलावर कौन थे, दुश्मनी की जड़ क्या थी और कितने लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। घटनास्थल पर बरामद बाइक और अन्य सामानों से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

इस गोलीबारी ने अमरुदिया बिगहा, धमौली और आसपास के गांवों में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना ने इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

हालांकि पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। डीएसपी गोपाल कृष्ण ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है। हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। एफएसएल टीम के नतीजों और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *