चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड के रूखाई पंचायत अंतर्गत जसमत बिगहा गांव में स्थित राजकीयकृत चंद्रमणि प्लस-2 उच्च विद्यालय में मनरेगा योजना के तहत 18.5 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे खेल मैदान का उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीसी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया, लेकिन बास्केटबॉल कोर्ट की उबड़-खाबड़ ढलाई देखकर वे नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर मैदान को समतल करने और उच्च गुणवत्ता वाली ढलाई सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने बैडमिंटन, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट के लिए तैयार किए गए खेल मैदान का अवलोकन किया। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट को हरे रंग में रंगने और सभी कोर्ट में मानक के अनुसार खेल सामग्री स्थापित करने का निर्देश दिया। डीपीओ मनरेगा प्रवीण कुमार ने बताया कि जसमत बिगहा स्कूल में खेल मैदान के साथ-साथ 200 मीटर दौड़ के लिए ट्रैक एंड फील्ड और बास्केटबॉल कोर्ट तैयार किए गए हैं।
कार्यक्रम पदाधिकारी मीणा प्रभा ने जानकारी दी कि चंडी प्रखंड की छह पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले महीने तक जसमत बिगहा का खेल मैदान पूरी तरह तैयार हो जाएगा। इस मैदान के बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतर अवसर मिलेगा और वे सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
निरीक्षण के दौरान उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने डीडीसी से स्कूल परिसर की बाउंड्री निर्माण की मांग की। इस पर डीडीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीपीओ मनरेगा को स्कूल के सामने पक्की बाउंड्री और बाकी हिस्सों में कंटीले तारों से बाउंड्री निर्माण का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल परिसर के चारों ओर पौधारोपण कराने का भी आदेश दिया, ताकि परिसर को हरा-भरा और सुरक्षित बनाया जा सके।
खेल मैदान के निरीक्षण के बाद डीडीसी ने चंडी नगर पंचायत के डाकबंगला में बने विवाह भवन का भी दौरा किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं और निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ राजदेव कुमार रजक, सीओ मो. नोमान, मुखिया प्रतिनिधि मदुसूदन प्रसाद सहित अन्य स्थानीय अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।
डीडीसी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेल मैदान और अन्य सुविधाओं का निर्माण न केवल छात्रों के लिए, बल्कि पूरे गांव के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए, कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देना होगा।
- EOU ने NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को दबोचा, जानें डिटेल
- पेपर लीक माफिया लूटन मुखिया की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन
- हिलसा नगर परिषद की बजट बैठक विवाद गहराया, वार्ड पार्षदों का विरोध जारी
- फ्रॉडगिरी पड़ा महंगा: ACS सिद्धार्थ ने सभी DPM-BPM-BRP को हटाया
- राजगीर में देखिए CM नीतीश की गंगा जल उद्वह योजना का हाल !