बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना पुलिस ने बिहटा-सरमेरा रोड पर तेज कार्रवाई दिखाते हुए वाहन चेकिंग के दौरान इटिंगा कार में सवार पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश डकैती की योजना बना रहे थे और पुलिस की मुस्तैदी के चलते वारदात से पहले ही धर लिए गए।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और 14 खोखा बरामद किए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर गांव निवासी मुन्ना यादव के पुत्र पृथ्वीराज, स्व. सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र मुन्ना प्रसाद, हिलसा थाना क्षेत्र के चकसोहरा खुर्द गांव निवासी अजाद प्रसाद के पुत्र डब्लू कुमार, भगतपुर गांव निवासी स्व. सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र शिवशंकर कुमार, हैदरपुर गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार और करायपरशुराय थाना क्षेत्र के चौकी हुराडी गांव निवासी संजय यादव के पुत्र शिशुपाल कुमार के रूप में हुई।
सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि इन बदमाशों की योजना बिहटा-सरमेरा रोड पर लूटपाट करने की थी। वे गाड़ी संख्या बीआर 33 केएम-3719 में बैठकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ के दौरान बदमाश पृथ्वीराज के निशानदेही पर उसके घर से अवैध हथियार बरामद किए गए। जिनका वीडियो पहले ही वायरल हो चुका था।
गिरफ्तार पृथ्वीराज हाल ही में जेल से छूटा था और उसका तथा शिशुपाल का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वे पूर्व में कई संगीन मामलों में आरोपित रह चुके हैं। पुलिस अब फरार अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
इस सफल अभियान में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, पुअनि कृष्ण कन्हैया, रमेश पासवान, मनोज कुमार पंडित, राजू कुमार, सअनि रंजीता कुमारी, सुनील राम, संजय पासवान और सशस्त्र बल के जवानों ने अहम भूमिका निभाई।
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा