कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) को लेकर एक बड़ी कार्रवाई हुई है। कतरीसराय थाना अंतर्गत दरवेशपुरा गांव के पास सकरी नदी में अवैध रूप से बालू लोड कर रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने ट्रॉली समेत जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान खनन माफिया मौके से भागने में सफल रहे। लेकिन ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन से मालिक की पहचान कर ली गई।
पुलिस के अनुसार जब्त ट्रैक्टर दरवेशपुरा गांव के अधिक यादव तथा विभीषण यादव का है। खनन विभाग ने ट्रैक्टर मालिक पर सकरी नदी में किए गए गड्ढों का मुआयना कर एक लाख चौबीस हजार रुपए का जुर्माना ठोका। वहीं ट्रॉली में ओवरलोडिंग पाए जाने के कारण अलग से एक लाख रुपए का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया।
सूत्रों के अनुसार जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। खनन माफियाओं को भनक लग गई और वे ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और खनन विभाग को इसकी सूचना दी। खनन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गड्ढों की गहराई का निरीक्षण किया और भारी भरकम जुर्माना लगाया।
बता दें कि नालंदा जिले में अवैध बालू खनन एक गंभीर समस्या बनी हुई है। प्रशासन लगातार छापेमारी कर ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर रहा है। पुलिस का कहना है कि बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। दरवेशपुरा गांव के अधिक यादव और विभीषण यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की यह कार्रवाई सराहनीय है। लेकिन अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी की जरूरत है। पुलिस और खनन विभाग की इस सख्ती के बाद उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में इस तरह के अवैध कार्यों पर अंकुश लगेगा।
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल