हिलसा (नालंदा दर्पण)। चंडी नगर पंचायत कार्यालय सभागार में आयोजित सामान्य बोर्ड बैठक में नगर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद मनोज कुमार ने की। जबकि कार्यपालक पदाधिकारी भावना कुमारी की देखरेख में चर्चा संपन्न हुई।
बैठक में वार्ड संख्या 5 में विधायक फंड से निर्मित शौचालय की मोटर को बदलने का प्रस्ताव उप मुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन ने रखा। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली। इसी वार्ड में आंबेडकर पटेल स्मारक परिसर में आकर्षक फव्वारा लगाने का निर्णय भी लिया गया। जिससे इलाके की सौंदर्यीकरण योजना को और मजबूती मिलेगी।
बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र में मॉर्निंग वाक को प्रोत्साहित करने के लिए प्रखंड कार्यालय से स्वच्छता कार्यालय तक सड़क किनारे स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत तालाब की उड़ाही, ईंट बिछाने, बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियों की व्यवस्था और फव्वारा लगाने की योजना बनी।
इसके अतिरिक्त गर्मी से पहले सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ निर्माण की स्वीकृति दी गई। ताकि नगरवासियों को शुद्ध पेयजल मिल सके। वार्ड संख्या 7 में सामुदायिक भवन के पास बोरिंग कराने पर भी सहमति बनी। जिससे स्थानीय लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध हो सके।
नगर पंचायत कर्मियों की कार्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए कार्यालय के ऊपरी हिस्से में करकट शेड लगाने का निर्णय लिया गया। जिससे मानसून और तेज धूप में भी कामकाज सुचारू रूप से चल सके।
वार्ड संख्या 8 (योगिया गांव) में खाता संख्या 49, खेसरा 1074 में स्थित 88 डिसमिल जमीन पर तालाब की उड़ाही और सौंदर्यीकरण को हरी झंडी दी गई। इस योजना का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना और हरित वातावरण को मजबूत करना है।
- मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड फोरलेन मंजूर, इन 3 जिलों के 89 गांवों से गुजरेगी यह सड़क
- बिटकॉइन माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा दो दोस्तों की हत्या का सनसनीखेज मामला
- अब बेहद रोमांचक होगा राजगीर-कोडरमा रेल सफर, घने जंगलों और सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य