हिलसा (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य के दौरान दबंगों की दबंगई देखने को मिली। एनएच-30ए से सैदपुर जाने वाले मार्ग पर चल रहे मिट्टी भराई कार्य को कुछ बदमाशों ने जबरन रुकवा दिया और संवेदक (ठेकेदार) से पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बदमाश हथियार लहराते नजर आ रहे हैं।
इस घटना को लेकर हरनौत के मुढ़ारी निवासी संवेदक राम प्रसाद सिंह ने चंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग हरनौत प्रमंडल द्वारा उन्हें सैदपुर सड़क के निर्माण कार्य का ठेका दिया गया है। इसके तहत वर्तमान में मिट्टी भराई का काम चल रहा था। इसी बीच मोकिमपुर निवासी अरविंद सिंह, सोनू कुमार सहित पांच-छह अन्य हथियारबंद लोग वहां पहुंचे और काम कर रहे मुंशी अभिमन्यु कुमार के साथ गाली-गलौज करते हुए जबरन कार्य रुकवा दिया।
बदमाशों ने खुलेआम पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और धमकी दी कि जब तक पैसे नहीं मिलेंगे, तब तक काम नहीं होने दिया जाएगा। इस बीच किसी ने बदमाशों की हरकतों का वीडियो बना लिया, जो अब इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बदमाशों के हाथों में हथियार साफ-साफ देखे जा सकते हैं। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
संवेदक की शिकायत पर चंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वायरल वीडियो की भी पड़ताल कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
इस घटना ने इलाके में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। आए दिन रंगदारी मांगने और दबंगई की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसका बुरा असर निर्माण कार्यों पर पड़ रहा है। स्थानीय लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी करने का दावा कर रही है।
- PDS डीलरों की हड़ताल से गड़बड़ाई व्यवस्था, उपभोक्ताओं में उभरी भूखमरी
- चंडी नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित
- मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड फोरलेन मंजूर, इन 3 जिलों के 89 गांवों से गुजरेगी यह सड़क
- बिटकॉइन माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा दो दोस्तों की हत्या का सनसनीखेज मामला
- अब बेहद रोमांचक होगा राजगीर-कोडरमा रेल सफर, घने जंगलों और सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन