भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह और श्री मदभागवत कथा एवं रासलीला का आयोजन

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर प्रखंड के केवाली गांव में सूर्य मंदिर समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह और श्री मदभागवत कथा एवं रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान के तहत भगवान सूर्य, मां काली, मां दुर्गा, श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान, नवग्रह, क्षीरसागर विष्णु सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है।

इस पावन अवसर पर 1100 कलशों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा पेश कर रही थी। श्रद्धालुओं ने पटना से पवित्र गंगाजल लाकर बगुलिया मोड़ स्थित गंगटी घाट पर विधिवत जल भराई की। इसके बाद गाजे-बाजे और घोड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो केवाली गांव स्थित मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई।

इस शोभायात्रा में केवाली, कोचरा, मदारगंज, जेठौना, शैफावाद, वैरा, शिवनगर, सिमरौका, हरसिंगरा, सरवहदा सहित अन्य गांवों के हजारों महिला-पुरुषों ने भाग लिया। भक्तों के भक्ति-भाव और श्रद्धा ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।

यह पुण्य आयोजन 13 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान श्री मदभागवत कथा, रासलीला तथा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, 20 फरवरी की रात्रि में भव्य जागरण कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

इस धार्मिक आयोजन में अयोध्या के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य रजनीश झा के प्रवचनों से भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान की अनुभूति होगी। उनके प्रवचनों में धर्म, भक्ति, सदाचार और जीवन मूल्यों का महत्व बताया जाएगा।

फिलहाल केवाली गांव में इस धार्मिक आयोजन को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर धर्म और भक्ति की गंगा में स्नान कर रहे हैं। यह आयोजन सामुदायिक एकता और धार्मिक चेतना का प्रतीक बन गया है। जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिरस से सराबोर हो गया है।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सूर्य मंदिर समिति के सदस्य तथा ग्रामवासी पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं। इस पवित्र कार्य में संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, राहुल सिंह, रामसागर सिंह, मृत्युंजय सिंह, नीरज सिंह, गौतम सिंह, रीतेश सिंह, राकेश सिंह, वीरेन सिंह, रामनिवास सिंह, अजय सिंह, दिनेश प्रसाद, धूरी यादव, लालबहादुर पासवान, राजू प्रसाद, संजीत प्रसाद, अरुण सिंह, अशोक सिंह, सदानंद मिश्रा, सियाशरण ठाकुर, शंकर सिंह, रंजीत सिंह समेत कई अन्य लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *