राजगीर (नालंदा दर्पण)। यदि आप राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर बिना टिकट यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस रेलखंड पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान बिना टिकट पकड़े जाने पर यात्रियों को भारी जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे प्रशासन ने इस अभियान के तहत लिंक चेकिंग और स्पॉट चेकिंग की रणनीति अपनाई है। दानापुर डीसीएम के अनुसार लिंक चेकिंग के तहत राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड की सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में स्कॉट टीम के साथ टिकट एग्जामिनर टीम (TTE) को तैनात किया गया है। वहीं प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्पॉट चेकिंग के लिए अलग-अलग विशेष दल गठित किए गए हैं।
रेलवे के आंतरिक जांच में यह सामने आया है कि राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर रेल टिकटों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। विशेष रूप से राजगीर से बख्तियारपुर और बख्तियारपुर से राजगीर जाने वाली मेल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या के अनुपात में टिकटों की बिक्री अपेक्षाकृत कम पाई गई है। इससे रेलवे को भारी राजस्व हानि हो रही है।
इस स्थिति को सुधारने के लिए संबंधित रेलवे स्टेशनों के स्टेशन प्रबंधकों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य रूप से राजगीर, नालंदा, बिहारशरीफ और हरनौत रेलवे स्टेशनों पर विशेष टिकट चेकिंग की जाएगी।
चूंकि आगामी महाकुंभ मेले को लेकर यात्रियों की संख्या में वृद्धि की संभावना है। रेलवे प्रशासन भीड़ प्रबंधन (क्राउड मैनेजमेंट) पर विशेष ध्यान दे रहा है। रेलवे ने यात्रियों से वैध टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की है। ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
रेल प्रशासन का कहना है कि यह अभियान सख्ती से लागू किया जाएगा और किसी भी यात्री को बिना टिकट यात्रा करने नहीं दिया जाएगा। इस विशेष चेकिंग अभियान से उम्मीद की जा रही है कि राजस्व में बढ़ोतरी के साथ-साथ अनाधिकृत यात्राओं पर भी लगाम लगेगी।
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स
- पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया EOU के लिए बना सिरदर्द
- PDS डीलरों की हड़ताल से गड़बड़ाई व्यवस्था, उपभोक्ताओं में उभरी भूखमरी
- चंडी नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित
- मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड फोरलेन मंजूर, इन 3 जिलों के 89 गांवों से गुजरेगी यह सड़क