गजब! BPSC TRE-1 के शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच एवं सत्यापन जारी

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से चयनित विद्यालय अध्यापकों (TRE-1) के प्रमाण पत्रों की जांच एवं सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) बक्सर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंडों के अध्यापकों को सत्यापन प्रक्रिया के लिए निर्धारित तिथि पर उपस्थित होने की सूचना दें।

जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सत्यापन के लिए शिक्षकों को जरुरी दस्तावेजों के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

आदेश के अनुसार जरुरी दस्तावेजों में शिक्षकों को सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति CTET/STET/BTET का अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल प्रति एवं छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र एवं क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (OBC/EBC/BC के लिए) EWS प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है।

बताया जाता है कि यह प्रक्रिया अध्यापकों की शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रशासनिक औपचारिकताओं की पुष्टि करने के लिए की जा रही है। प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी नियुक्त शिक्षकों के दस्तावेज वैध एवं सत्यापित हों। सत्यापन का कार्यक्रम प्रखंडवार निर्धारित किया गया है और संबंधित सूची पत्र के साथ संलग्न की गई है।

इसीलिए सभी विद्यालय अध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने निर्धारित तिथि को सुबह 10:30 बजे संबंधित कार्यालय में उपस्थित हों। यदि कोई शिक्षक निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होता है तो उनके दस्तावेजों की जांच लंबित रह सकती है। जिससे उनकी नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के विद्यालय अध्यापकों को समय पर सूचना दें और यह सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षक आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित हों।

इस प्रक्रिया के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद चयनित अध्यापकों की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिससे शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *