बिहार राज्य महिला सीनियर हॉकी चैंपियनशिप 2025ः पटना ने नालंदा को 5-0 से रौंदा

राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर के ऐतिहासिक हॉकी मैदान पर बहुप्रतीक्षित बिहार राज्य महिला सीनियर हॉकी चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ हो गया है। चैंपियनशिप के पहले दिन तीन रोचक मुकाबले खेले गए। जिसमें पटना, खगड़िया और सीवान की टीमों ने जीत दर्ज की।

पहला मुकाबला मैच में बेगूसराय और खगड़िया की टीमें आमने-सामने हुईं। दोनों टीमों ने शुरुआत में सधी हुई हॉकी खेली। लेकिन दूसरे हाफ में खगड़िया की खिलाड़ियों ने आक्रामक रुख अपनाया और 2-0 से बेगूसराय पर जीत हासिल की।

दूसरा मुकाबला मैच में वैशाली और सीवान की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। हालांकि सीवान की टीम ने मैच के शुरुआती मिनटों में ही बढ़त बना ली और अंत तक उसे कायम रखते हुए 2-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

तीसरा मुकाबला मैच में  पटना ने नालंदा को 5-0 के बड़े अंतर से शिकस्त दी। पटना की खिलाड़ियों ने तेज गति और बेहतरीन समन्वय के दम पर शुरू से ही मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। नालंदा की टीम ने बीच-बीच में वापसी की कोशिश की। लेकिन पटना की रक्षापंक्ति ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।

बता दें कि इस चैंपियनशिप में पटना, नालंदा, सीवान, कैमूर, वैशाली, मधेपुरा, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, रोहतास (दो टीम), सहरसा, गया, अरवल, एक्लव्य और रेलवे की टीमें हिस्सा ले रही हैं। माना जा रहा है कि इस प्रतियोगिता से राज्य में महिला हॉकी को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर बिहार हॉकी संघ के सचिव राणा प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अनुभा सिंह, खेल अकादमी राजगीर के उप निदेशक मिथलेश कुमार, एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, नालंदा हॉकी के सचिव राहुल रंजन समेत कई खेलप्रेमी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने महिला हॉकी को प्रोत्साहित करने के लिए खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की और राज्य में इस खेल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अगले कुछ दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में रोमांचक मैचों की उम्मीद की जा रही है। सभी टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा दिखाने को तैयार हैं। खेल प्रेमियों का कहना है कि इस आयोजन से न सिर्फ राजगीर का नाम ऊंचा होगा, बल्कि राज्य में महिला हॉकी को भी बड़ा मंच मिलेगा, जो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मददगार साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *