बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान एक 22 वर्षीय प्रसूता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होते ही उसके परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। उसके बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया गया। मृतका की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर निवासी सुजीत शर्मा की पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों की लापरवाही के कारण खुशबू की जान गई। वहीं नवजात को गंभीर स्थिति में एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों के अनुसार प्रसव पीड़ा शुरू होने पर खुशबू को देर रात बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें प्रसव वार्ड में भर्ती कर लिया। लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। अस्पताल के स्टाफ ने प्रसव की प्रक्रिया पूरी कराई। लेकिन इसके तुरंत बाद खुशबू बेहोश हो गई।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने स्थिति बिगड़ने पर जल्दबाजी में बिना उचित इलाज किए ही उसे रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल से निकलते ही उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही परिजन गुस्से में आ गए और सदर अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।
सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. कुमकुम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी चिकित्साकर्मी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं परिजनों ने डॉक्टर और नर्स के खिलाफ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रशासनिक जांच से ही पता चलेगा कि यह वाकई लापरवाही का मामला था या कोई अन्य चिकित्सीय जटिलता के कारण मौत हुई।
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स
- पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया EOU के लिए बना सिरदर्द
- PDS डीलरों की हड़ताल से गड़बड़ाई व्यवस्था, उपभोक्ताओं में उभरी भूखमरी