आवास निर्माण को लेकर लाभुको का सूची में नाम जोड़ने को लेकर 10 जनवरी से कार्य प्रारंभ जो 31 जनवरी तक चलेगा।

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री के निर्देश के आलोक में आवास निर्माण की सूची में नाम जोड़ने को लेकर 10 जनवरी से कार्य प्रारंभ कर दी गई है यह कार्य 31 मार्च तक लगातार जारी रहेगा इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में प्रतिनियुक्ति कर्मचारियों के द्वारा यह कार्य घर-घर जाकर करेंगे जिस लाभुक का नाम सूची में जोड़ना है उनके घर का भी जिओ टेक किया जाएगा सूची में नाम जोड़ने को लेकर आधार कार्ड बैंक का खाता जॉब कार्ड आवश्यक है साथ ही इनके द्वारा यह भी बताया गया कि प्रखंड के कुल 11 पंचायत में से से भितिय राता केंनदुआर उतरी कोझी पंचायत में नाम जोड़ने का काम ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा किया जाएगा जबकि फूललीडुमर , पथडड, तेलिया पहाड़, सादपुर, खेसर, कैथा, दक्षिणी कोझी पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया जाएगा वीडियो कृष्ण कुमार ने साफ शब्दों में बताया कि इस सर्वे कार्य में नाम जोड़ने को लेकर संबंधित कर्मियों को कोई भी लागू किसी प्रकार का राशि देने का काम नहीं करेंगे अगर किसी कर्मियों के द्वारा किसी लागू से राशि मांगने का कार्य किया जाता है तो मेरे मोबाइल नंबर संख्या 90 310 7 1 367 सूचना देने का काम करें वैसे कर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *