सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका
बिहार/बाँका। बांका जिला के फूललीडुमर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पडावचक खजुरी स्थित गुरु कृपा धाम महर्षि मेंही आश्रम के प्रांगण में 8 एवं 9 मार्च को सत्संगी भाइयों के साथ जिला स्तर के संत मत सत्संग जिला अधिवेशन के रूप में होने जा रहा है जहां मुख्य अतिथि के रूप में फुल्लीडुमर प्रखंड के उत्तरी छोर के जिला परिषद सदस्य विश्वजीत दीपंकर मौजूद रहेंगे। इस मौके पर सदस्य जिला परिषद के द्वारा संत मत सत्संग के कमेटी के सदस्यों से इस धार्मिक कार्य के संबंध में जानकारी लेते हुए तन मन धन से मदद करने का आश्वासन दिया है। वही संत मत सत्संग के लिए बनाए जा रहे पंडाल का भी निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिप सदस्य के साथ स्वागत समिति के सदस्य गण डॉक्टर गूलजारी लाल , डॉक्टर गजानंद भक्त, राहुल रंजन, भास्कर यादव, डी0 नितेश कुमार, अमीन यादव, केदार यादव , मुरलीधरन पंडित, बालकृष्ण पंडित,उमेश राणा, राजकिशोर ठाकुर,अभिषेक कुमार, सचिदानंद यादव,भावेश पंडित,बिहारी यादव योगी राणा, मदन कुमार घनश्याम पंडित, जयद्रथ कुमार गोपाल कुमार इसके साथ ही इस पास गांव के संत संग प्रेमी काफी संख्या मे उपस्थित थे।