सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका
बिहार/बाँका। बांका जिला के फूललीडुमर प्रखंड अंतर्गत जंगली पहाड़ी क्षेत्र आदिवासी टोला दूध घटिया के जंगली क्षेत्र में बनाए जा रहे देशी महुआ शराब कारोबारी के विरुद्ध फूललीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार सहायक थानाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ ही थाने के पुलिस बल चौकीदार एवं सहायक पुलिस पदाधिकारीयों के सहयोग से सर्च अभियान के तहत शराब कारोबारी के मंसूबे को चकनाचूर करते हुए भट्टी एवं शराब बनाने वाले तमाम सामग्री को ध्वस्त कर डाला। एवं पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को यह सख्त निर्देश भी दिया की इस बार अगर कहीं बनाते हुए शराब कारोबारी को एवं शराब को पकड़ा गया तो निश्चित तौर पर बहुत बड़ा शराब कारोबारी को जोखिम उठाना पड़ सकता है।
इस दौरान पुलिस के द्वारा 10 लीटर देशी महुआ शराब भी बरामद किया गया है। पुलिस को देखते ही दूध घटिया गांव के शराब कारोबारी जंगल में प्रवेश कर गए जहां पुलिस खोजती रही और नहीं मिल पाया। इस मौके पर थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि दूध घटिया जंगल में जंगली आदिवासी समाज के लोग शराब का भट्टी लगाकर शराब देशी महुआ शराब तैयार कर रहे हैं।इस जानकारी के आधार पर यह सर्च अभियान के तहत शराब भट्टी को चकनाचूर करते हुए उनके मनसुबे पर पानी फेर दिया गया है।