सुधीर कुमार सिंह जिला संवाददाता बांका
बिहार/बाँका। बांका जिले के फूललीडुमर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर के मैदान में शुक्रवार को लोक जागृति वेदिका बिहार वह दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैसे महिलाओं का सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए लोक जागृति वेदिका बिहार सह जिला परिषद संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर विश्वजीत ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में रचनात्मक बदलाव के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के करीब 200 महिलाओं को इस अवसर पर सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार घोष उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा खेसर के प्रबंधक सहायक प्रबंधक एवं अन्य कर्मी मौजूद रहेंगे।