बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष संजीत कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्र के सभी पंचायतो के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ आगामी होली पर्व को लेकर शांतिसमिति की बैठक अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। उक्त बैठक में पहुचे जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को संदेश दिया गया कि आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ खुशियो का त्यौहार मनाये। वही उन्होंने बताया की उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार डीजे सहित अश्लील गानों पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी।
शराब तथा शराबियों पर प्रसाशन की नजर बनी रहेगी। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताई। वही रमजान पर्व को देखते हुए आपसी सौहार्द रखते हुए होलिका दहन के समय शांति पूर्वक करने की बात की गई। मौके पर सलहा बरिअरवा पंचायत के मुखिया अमित वर्मा चंदरपुर रतवल पंचयत के मुखिया नीतीश राव लगुनाहा चौतरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही, चंदरपुर रतवल पैक्स अध्यक्ष नुतनदेव राव, सरपंच दिवाकर पाठक, मजहर आलम, वार्ड सदस्य मुकेश राम, रणजीत राव, अनिल गुप्ता, तपन हलदार, पूर्व मुखिया समसाद अली, बीडीसी बबलू मिश्रा, राजा बाबू, जयचंद्र पांडेय, श्यामसुंदर यादव, अब्दुल्लाह साह, राजन शुक्ला, भोलानाथ प्रसाद, सुधीर कुमार, मुनी पासवान समेत कई समाजसेवी भी उपस्थित थे।