सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। फूली डूमर प्रखंड क्षेत्र में बालू माफिया का इतनी शाम शौकत हिम्मत हौसला बढ़ गया है। कि वह शासन प्रशासन पर अपना चडुआ के बल पर अपना अधिकार जमा लिया है। रात के अंधेरे में बालू माफिया दर्जनों बालू लदे ट्रैक्टर को ले जाने में सफल हो रहे हैं। प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर बालू माफिया का इतना मजबूत बोल वाला हो गया है। कि आज के दौर मे पुलिस प्रशासन से भी टकराने को तैयार है बालू माफियाओं का यह भी सैया बेल कोतवाल अब डर काहे को। इसी दौर में गुरुवार के रात्रि करीबन 9:00 बजे फूली डूमर थाना क्षेत्र खजूरी गांव से स्वर्गीय विशेश्वर पंडित के छोटे पुत्र प्रशांत उर्फ छोटू का भागलपुर जिले के गौराडीह प्रखंड के नौगांय गांव बारात जा रही थी। इसी दौरान तेलिया मोड़ के आगे नव की बांध के समीप मुख्य मार्ग पर रामपुर के तरफ से आ रहे शराब के नशे में चूर बालू माफियाओं के ट्रैक्टर चालक अवैध बालू लेकर ट्रैक्टर चल रहा था इसी दौरान अनियंत्रित होकर बारात जा रहे बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया ईश्वर के कृपा से बोलेरो तो क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन बैठे लोग बाल बाल बच गए। घटना की सूचना अमरपुर थाना के पुलिस को एवं फुली डूमर थाना की पुलिस को जानकारी दी गई सूचना पाते ही थाना की पुलिस पहुंचकर ट्रैक्टर के डाला अवैध बालू को कई दूसरे जगह खेत में बालू को अनलोड करते हुए दल को छोड़ते हुए फरार हो गया इस संबंध में थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया घटना के संबंध में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं है।आवेदन प्राप्त होते ही निश्चित तौर पर ट्रैक्टर चालक एवं मलिक पर कार्यवाही की जाएगी। इस घटना के दो माह पूर्व तेलिया मोर के समीप भजजो यादव के मकान में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक पर नियंत्रित होकर मकान में टक्कर मार दिया। जिस कारण कई जगह मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।
ट्रैक्टर मालिक एवं मकान मालिक कहीं-कहीं दूर के एक ही जाति समुदाय से संबंधित थे जिस कारण आपसी समझौता कर मामले को दबा दिया गया। इस संबंध में खेसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण फूली डूमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि बालू माफिया हो या शराब माफिया यह दोनों कानून के विरोधी है इन दोनों माफिया से किसी प्रकार की समझौता नहीं की जा सकती है। पुलिस के चंगुल में पढ़ने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत दंड के भाग बनेंगे।