सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। भागलपुर जिला के गौराडीह थाना क्षेत्र के बेद दहरपुर गांव निवासी मोहम्मद नसीब पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन जोबिगत छह सात वर्षों से अपना गांव छोड़कर भटक गया था। भटकते भटकते वह फुली डूमर थाना क्षेत्र कुमारपुर गांव पहुंचा हुआ था उसकी बुरी हालत देख दिमागी बिच्छूद होने के कारण कुमारपुर गांव के लोगों ने फूली डूमर थाना अध्यक्ष को इसकी सूचना दी।पुनीत कुमार थाना अध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा अपने पुलिस बल के सहयोग से उसे फुली डूमर थाना लाया पूछताछ के दौरान मोहम्मद नसीब द्वारा अपना सारा पता बताया गया इस आधार पर फुली डूमर थाना अध्यक्ष द्वारा गौरड़ी थाना अध्यक्ष को इसकी सूचना दी गौर की थाना अध्यक्ष द्वारा पता लगाते हुए मोहम्मद नसीब के परिजनों को सूचना दी गई सूचना पाते ही परिजन फुली डूंगर थाना पहुंचे और अपने खोए हुए व्यक्ति मोहम्मद नसीब को पाकर बहुत खुश हुए और थाना अध्यक्ष बबलू कुमार को भी परिजनों द्वारा कही दुआ दिया थाना अध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा परिजनों से एक लिखित आवेदन लेते हुए कोई व्यक्ति मोहम्मद नसीब को परिजनों के हाथों सौंप दिया।