सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के पडाव चक गांव से दिन के लगभग चार बजे रोड पर लगे मोटरसाइकिल अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया।काफी खोजबीन करने पर गाड़ी का कुछ पता नहीं चलने पर थाना में लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है। आवेदक भास्कर यादव पिता स्वर्गीय गुरु प्रसाद यादव साकिन पडाव चक के द्वारा आवेदन में वर्णित किया गया है कि मैं अपने गांव के ही पड़ोसी विद्यालय के भवन के समीप गया था। जहां गाड़ी खड़ा कर अंदर कुछ बातचीत करने लगा इसी दौरान घर से फोन आया तुझे बुला रहा है जब मैं पड़ोसी के घर से बाहर निकाल तो उक्त जगह पर गाड़ी को नहीं देखा। गाड़ी की खोजबीन करने लगा गाड़ी का कुछ पता नहीं चला इसके विरोध में मैं अज्ञात चोरों के खिलाफ फूली डूमर थाना में एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। गाड़ी नंबर BR51D/1851 हीरो होंडा स्प्लेंडर वहीं थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने आवेदन के आलोक में कार्यवाही करने की बात कही है एवं पता लगने पर सूचना देने की भी बात कही है।