सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत घियाही गांव में कैलाश यादव एंव उनके भाई तथा दुसरे पक्ष के वकील यादव में मंगलवार की संध्या करीब छह बजे जम कर मार पिट हो गई। जिसमें वकील यादव एंव वकील यादव की पत्नी हेमा देवी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई। साथ ही वकील यादव के पुत्र बधू अनिता देवी को भी मार कर जख्मी कर दिया गया है। खेसर थाना को घटना की सुचना मिलते ही खेसर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी जख्मी को इलाज हेतु फुल्लीडुमर अस्पताल पहुंचाया गया है। गांव की तनाव पूर्ण स्थिती को लेकर पुलीस कैंप कर रही है। इस संबंध में खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है कि किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुई है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानुनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार भी किया जायेगा।