ब्रेकिंग न्यूज। पटना न्यूज़ 24 लाइव की पड़ताल ने दो बालक राजन रौनियार व मानस के उनके टॉप 5 में जाने की पड़ताल करते हुए खबर चलाया था जो आज रिजल्ट आने के बाद सही साबित हुआ है। वही टॉप 5 में आज रिजल्ट आने के बाद बालकों के परिजनों ने पटना न्यूज़ 24 लाइव चैनल के संवाददाता सरफुद्दीन अंसारी को बधाई दिया है।
मैट्रिक की परीक्षा में टॉप 5 में पहुँचे सुदुर इलाके से दो बालक, पटना न्यूज़ 24 लाइव की पड़ताल हुआ सही साबित।
