मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रामनगर बनकट पंचायत के वार्ड नम्बर 4 भटवलिया में सहजाद मियां के बेटी की शादी से पहले घर में भीषण आग लग गई । उक्त जानकारी प्रखंड उप प्रमुख नरेश कुमार यादव ने दी ।उन्होंने बताया कि आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें ने चार घरों को अपने आगोश में ले लिया । ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गईं।
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि बेटी की शादी के लिए खरीदा गया सारा सामान जल कर राख हो गया । अब परिवार के सामने बेटी की शादी कराने की चिंता है। हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के संदर्भ में अंचल अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि क्षति का आकलन कराकर अग्नि से पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।