मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बखरिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 कुर्मी टोला में आग का तांडव देखने को मिला जहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से अग्निशमन दस्ता ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। इस आग लगी में कपड़ा, बर्तन ,गहना,अनाज, फर्नीचर, नगदी समेत एक दर्जन मवेशी तथा दो दर्जन बकरिया समेत 6 बाइक तथा 6 साइकिल आग की भेंट चढ़ गए।
घटना के समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था चारो तरफ चीख पुकार मची हुई थी । जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग ने सबकुछ अपने आगोश में समेट लिया । घटना की सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया कमलपति देवी पति एकबाली राम ने घटना स्थल पर पहुँच अग्निपीड़ितों से मिलकर उनके दुखों को बांटने का प्रयास किया तथा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया । पीड़ित परिवारो में पहलाद दास, नागेंद्र दास, हरिलाल दास, इकबाल दास, भरत दास, सिकंदर दास, माधुरी देवी, मोहन साद, सुरेश दास,सोहन दास, मिथुन दास, राजेश्वर दास, पिंटू कुमार , सबिता कुमारी , जयकिशोर दास, हीरालाल दास, सत्यनारायण यादव , हरिंदर दास, मनोज दास, राकेश दास , जगदीश दास, शर्मा दास, अशोक दास , महेंद्र दास, विजय दास, मनोज यादव ,फूलदेव दास आदि शामिल ।
बाबते चले कि अग्निपीड़ित पहलाद दास के घर मे अगले माह मई में उनकी बेटी की शादी होने वाली थी । आगलगी में दहेज के सारा समाज व बाइक आग की भेंट चढ़ गई । एवं आगलगी की घटना में पहलाद दास, सुनैना देवी , कुमानती देवी , एकबाल दास आदि बुरी तरह झुलश गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में चल रहा है। इधर वार्ड सदस्य नगीना यादव व सरपंच प्रतिनिधि पुरान दास घटनास्थल पर पहुंचकर अग्नि से पीड़ित परिवारों को हिम्मत और साहस बढ़ाया तथा इस विपदा की घड़ी में हर संभव सहयोग देने का वादा किया।
सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मी साहब कुमार ने क्षति का आकलन किया तथा रिपोर्ट अंचल अधिकारी को देने की बात कही इधर को राजीव रंजन ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।