सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। खेसर थाना सिमा क्षेत्र एवं फुल्लीडुमर थाना सीमा क्षेत्र के के अंतर्गत खगड़ा पासवान टोला में जहर खाने से तीन बड़े बड़े खस्सी का मृत्यु हो गया है। दोनों थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर निर्णय पर घटना स्थल खेसर थाना क्षेत्र बताया गया है। एक खस्सी छतीस पासवान का बताया गया है। जिसका किमत लगभग 45 हजार रुपया जब की दुसरा खस्सी मसोमात शाखा देवी पति शालीग्राम पासवान खस्सी लगभग 10किलो का किमत लगभग दस हजार वहीं तीरा खस्सी बबलु पासवान का वहीं लगभग दस किलो का किमत लगभग दस हजार का सभी खगड़ा गांव का ही निवासी बताया गया है। खस्सी किसानों के द्वारा बताया गया है की गांव के ही चंद्र पासवान के द्वारा एसा करतुत किया गया है। शंका के आधार पर खेसर थाना को लिखीत सुचना भी दिया गया है थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण से जानकारी प्राप्त के अधार बताया गया है की सभी को ग्राम कचहरी में मामला को लेकर जाने कै कहा गया है। ग्राम कचहरी के निर्णय के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जा सकती है इधर इस घटना को लेकर गांव में दोनों पक्षों में तनाव की समस्या बनी हुई है।