सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका
बिहार/बाँका। प्रखंड के खेसर बाजार खासकर सोना चांदी के साथ साथ किराना कपड़े की दुकान सुबह से चार बजे तक जी एस टी एवं इनकम टेक्स के भय से सभी दुकानों दारो द्वारा अपनी अपनी दुकान को बंद कर रखा गया जानकारी हो की सभी दुकानों दारो द्वारा बराबर टेक्स की चोरी बड़ी पैमाने पर किया जा रहा है इस संबंध में प्रखंड के आलाधिकारी कुछ भी बताने से इन्कार भाग रहे हैं।