ग्रामीण सड़कों पर कई माह से जल जमाव हो जाने से शादी समारोह में होगी कठिनाई।

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खेसर टोला घियाही में दो पक्षों में वर्षों से जमीनी विवाद को लेकर संघर्ष चल रहा है। जिसके चलते अंचल अधिकारी फुली डूमर के द्वारा बिहार सरकार के जमीन अतिक्रमण का निरीक्षण करने जाने पर एक पक्ष के लोगों द्वारा अंचल अधिकारी के गाड़ी पर एवं पदाधिकारी पर ईद पत्थर से हमला कर दिये जाने पर सभी समाचार पत्रों में इसकी खबर छुपी हुई थी। जिस पर प्रशासनिक स्तर पर कड़ी कार्यवाही करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बांका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेलहर अंचल अधिकारी फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष खेसर राजस्व कर्मचारी खेसर अंचल अमीन एवं काफी संख्या में पुलिस बल के मौजूदगी में बिहार सरकार के जमीन को अतिक्रमण कार्यों से जेसीबी लगाकर मुक्त करने का कार्य किया गया था। दोनों पक्षों में वर्तमान स्थिति में भीतर ही भीतर तनावपूर्ण की स्थिति बनी हुई है। एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के एक दर्जन से ऊपर घर वालों को ग्रामीण पथ से घर जाने वाले रास्ते पर कुंआ कंपनी ग्रामीण सड़क पर लगातार बहा देने से पानी की निकास नहीं होने से विगत 5 से सात मुंह से गांव के मुख्य सड़क पर पानी की जल जमा हो जाने से आने जाने वाले लोगों के साथ-साथ गांव के लोगों को भी काफी घर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में कई शादी समारोह हो चुके हैं। कई होने वाले हैं बाहर के रिश्तेदारों के द्वारा यह स्थिति देखकर गांव के लोगों पर काफी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। शादी समारोह के पूर्व अगर यह जल जमाव ग्रामीण पथ से निकासी नहीं होती है। तो आए दिन दोनों पक्षों में घर समस्या उत्पन्न हो सकती है। जिसकी खामियाजा प्रखंड स्तर एवं स्थानीय प्रशासन स्तर को भुगतान पड़ सकता है। ग्रामीण उपेंद्र यादव जयनारायण यादव सिकंदर यादव परमानंद यादव शंकर यादव रोहित यादव गणेश यादव आदि लोगों ने समस्या के निदान को लेकर अंचल अधिकारी फूली डूमर मनोज कुमार को लिखित आवेदन देते हुए जिला पदाधिकारी बांका अनुमंडल पदाधिकारी बांका एवं खेसर थाना अध्यक्ष को भी एक प्रतिलिपि मेल के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है। ताकि सो समय स्थलीय निरीक्षण करते हुए शीघ्र कार्यवाही कर शादी समारोह के पूर्व ग्रामीण सड़क से जल जमाव के निकासी कर दी जाए ग्रामीण लोगों का यह भी कहना था अगर शादी समारोह के पूर्व यह समस्या का निधन नहीं होती है तो आगे कुछ भी होने की संभावना बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *