सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। खेसर मुख बाजार आए दिन अतिक्रमण कार्यों द्वारा सरकारी मुख्य हाट परी सर सड़क किनारे के जगह को प्रतिदिन अतिक्रमण किए जा रहे हैं। इस बात को लेकर अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा खेसर थाना पुलिस के सहयोग से कई बार मेकिंग कराई गई सरकारी अंचल अमीन से कई बार नवी कराई गई इसके बावजूद भी अतिक्रमण कार्यों का इतना मनोबल बढ़ गया है की खाली करने का नाम ही नहीं लिया जा रहा है। इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपना नाम न छापने को लेकर बता रहा है। कि अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा मेकिंग कराकर एवं सरकारी अमीन के माध्यम से नापी कराकर व्यवसाईयों के ऊपर एवं अतिक्रमणकारियों के ऊपर दबाव बनाते हैं लेकिन जब चढ़ा हुआ प्राप्त हो जाता है। तो ठंडा बस्ती में या चला जाता है इस संबंध में अंचल अधिकारी से जानकारी लेने पर बताया जाता है। कि आज न कल निश्चित तौर पर खेसर बाजार के सरकारी हाट परिसर को शीघ्र अतिक्रमण कार्यों से मुक्त कराया जाएगा और वैसे अतिक्रमण कार्यों पर भी सरकारी नियमानुकूल दंडित भी किया जाएगा वहीं कुछ जनप्रतिनिधि अब सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा ऐसी कारोबार खेसर बाजार में पूर्व के अंचल अधिकारियों द्वारा कई बार किया गया। वर्तमान वर्तमान अंचल अधिकारी के द्वारा भी घोषणा के बाद नवी भी कराई गई लेकिन सभी कारोबार टाय टाय फिसल हो रहा है।