हाईटेक पुस्तकालय भवन का निर्माण को लेकर जगह चयनित।

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। बेलहर विधानसभा के एनडीए विधायक मनोज यादव के द्वारा बेलहर प्रखंड मुख्यालय में बेलहर के छात्राओं को बेहतर शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने को लेकर नीति आयोग के द्वारा संचालित दो करोड़ की लागत से हाईटेक पुस्तकालय भवन का निर्माण को लेकर बेलहर प्रखंड में जोरो से चर्चा चल रही है। इस संबंध में विधायक मनोज यादव से जानकारी लेने पर बताया कि क्षेत्र के विकास को लेकर हर वक्त हम लगे रहते हैं इन्होंने यह भी कहा बेधन प्रखंड मुख्यालय के पशु अस्पताल के बगल में हाईटेक पुस्तकालय भवन निर्माण को लेकर जमीन का निरीक्षण प्रखंड के वीडियो के साथ एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण कर ली गई है। शीघ्र ही हाईटेक पुस्तकालय भवन निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया में चला जाएगा। इस मौके पर विधायक के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद यादव सूरदास का जदयू के प्रखंड युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार जदयू अति पिछड़ा पर पोस्ट के जिला अध्यक्ष दिवाकर पंडित कृष्ण कुमार गोयल अलावे अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *