बाँका से रजनीश कुमार चौधरी की रिपोर्ट..
बाँका। बांका में स्थापित वीर कुंवर सिंह स्मारक स्थल पर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता मेंआज 23 अप्रैल 2025 को रणबांकुडो बाबू वीर कुंवर सिंह की 167वीं जयंती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल, अपर समाहर्ता अजीत कुमार S.D.M अविनाश कुमार भागलपुर बांका को सेन्ट्रल ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे । इस अवसर पर सभी अतिथियों ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू बीर कुंवर सिंह के आदर्शों की चर्चा कर उन्हें नमन किया। एवं श्रद्धांजलि देकर पुष्प अर्पित किया।