एक बार समुद्र देव भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए धीरे धीरे मंदिर परिसर की और बढ़ने लगे जिससे जगन्नाथपुरी क्षेत्र में भयंकर तूफान आने लगा और मंदिर के शीर्ष पर लगा नील चक्र गिरने की स्थिति में आ गया। तभी हनुमान जी अष्टभुज स्वरूप में प्रकट होकर उस नील चक्र को गिरने से तो रोकते ही है अपितु उसे वापस यथास्थान स्थापित भी करते है। जिस वजह से भगवान जगन्नाथ प्रकट होकर हनुमान जी को आशीर्वाद देते है कि आज से मंदिर के उत्तरी क्षेत्र में तुम अष्टभुज हनुमान जी नाम से पूजे जाओगे। जिस पर हनुमान जी मंदिर परिसर की सुरक्षा का जिम्मा लेते हुए वहां के रक्षा कवच बन जाते है और उसके बाद समुद्र के पास जाकर उन्हें पीछे हटने को मजबूर कर देते है। इसके बाद जब हनुमान जी मंदिर परिसर में दर्शन के लिए जाते तो देखते की कोई भगवान से धन दौलत तो कोई संतान पाने की कामना रखता था पर भक्ति पर किसी का ध्यान न था। जिस पर हनुमान जी सभी कामनाओं के स्त्रोत कामदेव को मंदिर परिसर से जाने के लिए कहते है ताकि सभी का ध्यान सिर्फ भक्ति पर ही केंद्रित रहे इसके बाद हनुमान जी कामदेव को युद्ध में हराकर पुरी क्षेत्र से निष्कासित कर देते है। तभी रात्रि में जब नारद जी प्रभु दर्शन को आए तो देखा कि समुद्र की लहरों की आवाज की वजह से प्रभु विश्राम नहीं कर पा रहे थे ये बात जब प्रभु ने हनुमान जी को बताई तो हनुमान जी ने लहरों की आवाज के विरुद्ध कण कण से राम नाम का जाप शुरू कर दिया। जिससे मंदिर परिसर में एक निर्वात क्षेत्र का निर्माण हो गया जिससे बाहर की आवाज अंदर आना बंद हो गई तब जाकर प्रभु जगन्नाथ विश्राम कर पाए|
Related Posts
किसान पाठशाला चलाकर मशरूम उत्पादन से संबंधित दी गई जानकारी।
सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट… बिहार/बाँका। प्रखंड के ग्राम पंचायत खेसर के टोला तेतरीया में संतोष कुमार सिंह के मकान के समीप दर्जन से ऊपर […]
10 लीटर देशी महुआ शराब बरामद अज्ञात पर हुई प्राथमिक दर्ज।
सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट… बाँका/बिहार। फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त होते ही खेसर रामपुर मुख्य सड़क तेलिया मोड़ के आगे एक […]
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर होगा, 14 जनवरी को मेले का आयोजन।
सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट.. बिहार/बाँका। फूललीडुमर प्रखंड अंतर्गत 14 जनवरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर झरना पहाड़ के तराई में झरना देवी मंदिर […]