सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत +2 उच्य विधालय खेसर में आज शुक्रवार को प्रथम पाली की परीक्षा रसायन शास्त्र में कुल 337 में से 334 उपस्थित तथा 03 अनुपस्थित जब की द्वितीय पाली के अंग्रेजी आर्ट मे कुल 591 में से उपस्थित हुए 581 अनुपस्थित 10 ।
इसकी जानकारी केंद्राधीक्षक हरिद्वार प्रसाद सिंह के द्वारा दिया गया। जब की +2 उच्य विधालय बालादेव ईटहरी फुल्लीडुमर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार के पहले पाली की परीक्षा रसायन शास्त्र में कुल 306 में से 304 उपस्थित बताया गया जब की 20 अनुपस्थित की जानकारी दी गयी वहीं दुसरी पाली के हिंदी आर्ट में कुल 285 में से 277 उपस्थित बताया गया जब की 08 छात्र अनुपस्थित बताया गया है साथ ही शांति एवं कदाचार मुक्त परीक्षा लेने का भी दावा किया गया है।