सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। फूली डूमर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राता के वार्ड संख्या दो ग्राम मैदान के चंद्रवंशी टोला में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 55 के मरम्मती कार्य षष्ठम वित्त आयोग योजना अंतर्गत राजेंदर यादव अध्यक्ष जिला परिषद बांका द्वारा स्वीकृत योजना का कार्य कराया गया है। योजना पूर्ण कर दी गयी है। योजना बोर्ड तालिका पर योजना संख्या एवं प्राकलीत राशी अंकीत नहीं है। योजना पूर्ण के बाद जहां योजना का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष को नियमानुकूल करना चहिए था। लेकीन एसा ना कर योजना का उद्घाटन 12 फरवरी 2025 शरद यादव के द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया गया है।
जो सरकारी नियमों को सिधा उल्लंघन किया गया है। इस संबंध में जब कनीय अभियंता ओमप्रकाश मंडल से मोबाईल से सम्पर्क कर योजना संख्या एवं प्राकलित राशी की जानकारी के लिए प्रयास किया गया तो सम्पर्क नहीं हो पाने के कारन जानकारी नहीं हो पाई शरद यादव के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र मरम्मती कार्य के उद्घाटन के मौके पर अनुसूचित जाति जदयू प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय भारती फुल्लीडुमर प्रखंड के जदयू अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी राता पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अरविंद यादव पूर्व सरपंच पंचायत राता प्रभास चन्द्र सिंह चंद्रवंशी अनुसूचित जाति जदयू प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद तांती सेविका कनिष्ठ कुमारी सहायिका नीलम कुमारी वार्ड संख्या 02 के वार्ड सदस्य अंगिका देवी इसके अलावे मैदान गांव एवं चन्द्रवंशी टोला के काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।